एपिसोड डिस्क्रिप्शन
एक मिथ्या प्रसंग! मनीष के ब्लैकमेल से बच निकलने में वीणा की मदद करने वाली निकिता के घर, मनीष इसका बदला लेने आता है. इस दौरान वीणा के नए पडोसी, राधिका और योगेश जो कि एक कलाकार हैं वीणा की तस्वीर बनाने का प्रस्ताव रखते हैं. वीणा आभार प्रकट करती है और अगले दिन उनसे मिलने जाती है.जबकि योगेश की पत्नी बहार गयी हुयी है वीणा योगेश से कुछ ऐसा करने का प्रयास कराती है जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया होता.