एपिसोड डिस्क्रिप्शन
झलक दिखला जा. एक दुकान की ५ लाखवीं ग्राहक होने की वजह से वेलम्मा को प्रसिद्ध अभिनेता इमरान कुमार के साथ झलक दिखला जा कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होता है. दोनों को डांस के रिहर्सल के दौरान काफी मुश्किल आती है. तब उनका प्रशिक्षक उनके बीच का मेल भाव बढ़ाने व पारस्परिक समझ विकसित करने हेतु एक हल निकालता है, ताकि उनके डांस करने के लिए आवश्यक भरोसा और विषयासक्ति कायम हो सके.
वेलम्मा ड्रीम्स का पूरा एपिसोड पढ़ने के लिए किसी भी इमेज पर क्लिक करें।































